Wednesday, November 29, 2017

उम्र बाकी बची थोड़ी

उम्र बाकी बची थोड़ी
बहुतसे काम करने हैं
बचे जो चंद सपने हैं
जहाँ के नाम करने हैं .

बड़ी उजाड़ बस्ती है -
यहाँ उजड़े बसाने हैं
गये कुछ रूठके मुझसे
उन्हें वापिस बुलाने हैं .

बहूत से बीज बोने हैं
नए गुलशन सजाने हैं
किसीकी आँखके आंसू
पिरो माला बनाने हैं

कई सूनी निगाहों में
नए सपने जगाने हैं
बहुत सी बात करनी हैं
किये वादे निभाने हैं .

मिले खुदसे हुआ अरसा
यहाँ मिलने मिलाने में
झोपड़े फूंक कर अपने
प्रभुके घर भी जाने हैं .

No comments:

Post a Comment