Saturday, April 2, 2016

घरमें दिल बीमार जरुरी है .

ऐसा ना दिल बागी हो जाए कुदरत की भी मार जरुरी है . प्रेम जरुरी माना ये लेकिन - थोड़ी थोड़ी रार जरुरी है . दुश्मन तगड़ा चाहे हो बोदा - लेकिन करना वार जरुरी है खुदा कहीं या राम मिले प्यारे लेकिन इक करतार जरुरी है . नौ सो चूहे खा हज़पे जाए घरमें इक भरतार जरुरी है . जूते चाहे लाख पड़ें यारो लेकिन होना प्यार जरुरी है . यूँ सोलह श्रृंगार जरुरी है नैनों की भी मार जरुरी है . मीठी चितवन धार जरुरी है लड़ने को घर नार जरुरी है . चाहे वो कैसी भी हो यारो अलबेली सरकार जरुरी है . कहते सारे जोगी हो जाओ हम कहते घरबार जरुरी है . जन्नत की दरकार नहीं यारो दोखज़ में भी प्यार जरुरी है . साठ सालका अनुभव कहता है वोटर की भी मार जरुरी है . सोचो अच्छे दिन भी आएंगे मोदी की सरकार जरुरी है . हाल जानने वो भी आएंगे घरमें दिल बीमार जरुरी है .