Monday, October 20, 2014

बीवी कहती मैं बुद्धू हूँ

ये कितना हृदय विदारक है
लेकिन मैं चीख नही सकता .
बीवी कहती मैं बुद्धू हूँ -
जीवन भर सीख नही सकता .

तरकारी तक की परचेजिंग
ना मुझको करनी आती है .
ये मोल भाव की बातों में
माहिर बीवी कहलाती है .

फल पके हुए भाजी कच्ची
समझा ना अबतक मैं सच्ची
भिन्डी की दूम तोड़ो पहले
परखो पक्की है या कच्ची .

ये सख्त टमाटर है प्रियतम
ये आलू हरा नही लेना .
धनिया मिर्ची ना मुफ्त मिले
उससे तरकारी क्या लेना .

शौपिंग में मेरे यार कहीं
घरवाली का संग में होना .
वो दीवाली क्या दिवाली -
जब तक दीवाला ना होना .

No comments:

Post a Comment