Wednesday, August 27, 2014

महूब्ब्त हो ही जाती है

कभी परवान चढ़ती है - 
कभी बलिदान होती हैं .
जिस्म जिन्दा बचे पर 
रूह भी कुर्बान होती है .

सोच कर की नही जाती 
हुई फिर सोचना कैसा .
महुब्बत खिल गयी तो 
फूल को यूँ नोचना कैसा .

अलग से गीत होते हैं
अलग अंदाज़ होते हैं .
थिरकते पाँव चलते हैं
अलग से साज़ होते हैं .

बहाना सीख जाते हैं -
ये आँखों में रुके आंसू .
लबों से कह नहीं सकते
हज़ारों राज़ होते हैं .

छुपाने से नहीं छुपती
बयाँ हो जाती नजरों से
बताएं क्या तुम्हें यारो
अनोखे नाज़ होते हैं .

मिले जो शौख नज़रें -
तो क़यामत हो ही जाती है
महूब्ब्त की नहीं जाती
महूब्ब्त हो ही जाती है .

Wednesday, August 20, 2014

लाल किला आज भी बोला

सुबह सुहानी सी थी कुछ - 
हवा में यूँ रवानी थी कुछ . 
अँधेरी रातों के चेहरे नहीं थे 
शहीदों के जिक्रपर पहरे नहीं थे .

जख्म तो अभी भी हैं पर - 
यूँ बहूत ज्यादा गहरे नहीं थे .
खुश होना तो चाहता हूँ यार 
पर अभी दिन सुनहरे नहीं थे .

लाल किला आज भी बोला पर
दरवाज़ा आशाओं का खोला नहीं था .
आवाज़ में खनक तो थी यार पर
मोदी पहलेसा जलता शोला नहीं था .

बा मुलाईजा होशियार -

बा मुलाईजा होशियार -
सीपी का सेंट्रल पार्क .
और दिन रविवार .
नजारा ऐ इश्क दरबार .
सस्ता चीनी प्रेम इज़हार 
सुबह से शाम तक  
बहारे रौनक - 
गुले गुलज़ार .

कुछ कुनमुनाते - 
कसमसाते भोगी . 
कुछ लठ फटकारते -
सरकारी योगी .
कुछ भुनभुनाते बडबडाते -
सोचते से भुनगे - यार
ये क्यों हुए - 

हम क्यों ना हुए .

लवमान बदलते रहते हैं

ना हुस्न कहीं - वो इश्क नहीं 
जो जाना पहचाना सा हो .
कोई बहूत पुरानी नहीं बात -
जो राधा और - कान्हां सा हो .

बदला ना वक्त वही तो है -
धरती नभ सूरज चाँद वही 
यौवन भी सब पर आता है .
है प्रेम वही संविधान वही .

लवमान बदलते रहते हैं
अरमान बदलते रहते हैं
नित भक्त बदलते रहते हैं
भगवान् बदलते रहते हैं .

कोई दिलकी बात नहीं यारो -
सुविधा भी देखीं जाती हैं .
सूरज ना निकले तो अलावमें
आँखें सेकी जाती हैं .

वैसे कुछ ऐसी बात नहीं .
वो होता था ये होता है .
बस नाव एक ही होती है -
सवार बदलते रहते हैं .

Monday, August 11, 2014

ना देश ये चंद जहीनों का .

ना देश ये चंद जहीनों का .
कुछ लुच्चे और कमीनो का .
टूटी सीढ़ी और जीनो का .
ना ढाई इंची सीनों का .

ना सरकारी संगीनों का 
ना उतरी चूड़ी मीनो का .
फन सापोंके और बीनो का
छप्पर और टूटी टीनो का .

ना फ़िल्मी भांड गवैयों का
ना क्रिकेट के उन भइयों का .
ना सरकारी बेकाबू का -
दफ्तर के रिश्वत बाबू का .

ना माया का ना ममता का
ना टालू का ना लालू का .
ना पप्पू का ना अम्मा का .
न ऐसे किसी निक्कमे का .

ये देश है श्रमिक किसानो का
आज़ादी के परवानों का .
सरहद पर बैठे वीरो का
दुश्मन को दे जो चीरों का .

उन देश भक्त बलिहारों का
नेताजी की ललकारों का .
है भगत सिंह के प्यारों का .
हम देशप्रेम के मारों का .

Saturday, August 9, 2014

राखी का फिर आना क्या .

चले गए सो चले गए -
उनके पीछे जाना क्या .
पहले रोक लिया होता -
पीछे फिर पछताना क्या . 

कोई लक्ष्य नहीं साधा - 
जीना फिर मरजाना क्या 
प्रेम नहीं जिनके दिल में 
उनसे हाथ मिलाना क्या .

डूबे जो मझधार नहीं -
पहुचे वो उस पार नहीं .
राही मंजिल एक नहीं -
लहरों से टकराना क्या .

कोई नहीं बहाना क्या -
दिलको यूँ भरमाना क्या
घर में कोई बहन नहीं -
राखी का फिर आना क्या .

कोई खाली नहीं होता .

खिले हैं फूल गमलों में - जहाँ माली नहीं होता 
लगाएं दिल किसीसे क्या - कोई खाली नहीं होता .

ना मजनूंसा कोई मजनूं ना लैलासी कोई लैला 
गली मालों में लैला खोजती - खोया कहाँ छैला .

ना कोई दिल शुदा शादी ना कोई दिल कुंवारा है 
जवानी तीर है ऐसा की जिसने सबको मारा है .

कोई फल किसीको अब यहाँ ताज़ा नहीं मिलता 
कहीं रानी नहीं मिलती - कहीं राजा नहीं मिलता .

Monday, August 4, 2014

ये फिर कैसी जवानी है .

उड़े जो फूंक मारूं तो 
गिरे गशखा पुकारूं तो .
ये कैसी पौद उग आई 
जल उठे जो निहारु तो .

सभी कहते यही है सच 
मैं कहता हूँ कहानी है .
चढ़ी इस देश को यारो -
ये फिर कैसी जवानी है .

इश्क का रोग कबतक
पालते जायेंगे ये सारे .
किसी के आँख के मोती
किसी की आँख के तारे .

ना कोई माल बिकता है
ना पूछे भाव ही छैला .
ये मोबाइल ये चैटिंग -
माल जिनमे घूमती लैला .

ये क्या जो पा लिया इसने
सही तालीम न पायी .
पिता अधीर बैठा सोचता है
अभी क्यों बेटी घर नहीं आई .