Wednesday, June 25, 2014

जमूरे - सरकार किस की हमारी या 'आप' की .

जमूरे - 
सरकार किस की 
हमारी या 'आप' की .

या अपने खुदाई - 
माई बाप की .
पुण्यकी या पाप की 
जो ना माने - 
उसकी और 
उसके बाप की .

ये 'आप' नामका
संताप कौन हैं
किसी ने कभी
सुना नहीं .
हजूर अक्सर धरने पर
धरा रहता है .
तम्बू ढह जाए तब भी
अकेला खड़ा रहता है .

ये पुराने चावल -
परदेसी हैं की -
देश में उगाये गए हैं
पता नहीं - पर
बीज इम्पोर्टेड हैं -
इटली से बरसों पहले
मंगाए गए हैं .

ये कौन है -
जो तस्वीर के
पीछे मौन है .
ये मौनी नहीं -
मोदी है .
सब कहते हैं -
इसने ही कांग्रेस
की कब्र खोदी है .

रेल अपने आप
चलती है - या
चलाई जाती है .
बस्तियां उजाड़ कर -
फिर बसाई जाती हैं .

हजूर - हिसाब में
जरा कच्चा हूँ -
वैसे सीधा सच्चा हूँ
वोट देता नहीं -
अभी बच्चा हूँ .

No comments:

Post a Comment